Hello Friends, Bihar Police Daroga SI Bharti Online Form 2019 ki puri jankari aap sabhi ko is article me di jaa rahi hai. Aapko pichhle article me bataya gya tha ki Bihar police me dher saari jobs aane bali hai aur ab iska official advt aa chuka hai jisme bataya gya hai ki Bihar Police Daroga SI Bharti ke liye online form 22 August 2019 se liya jayega.
To is post se related sabhi jankari aap sabhi ko provide karai jayegi is article me pure proof ke saath aur aap sabhi ko wo direct link diya jayega jiske dwara aap Bihar Police Daroga SI Bharti Online Form 2019 bhar sakte hain.
Bihar Police Daroga SI Bharti Online Form 2019
To sabse pahle jaisa ki aap niche ke news cut me dekh sakte hain hindustan epaper me ye puri jankari di gyi hai is post ke bare me.
To isme aap dekh sakte hain ki is advt. Tuesday ko hi jaari kar diya gya hai aur iska online apply 22 August se shuru ho jayega.
To aaiye jaante hain is post ke bare me vistar se…
पद का नाम | Post Name
सब इस्पेक्टर, सार्जेंट, जेल अधीक्षक और सहायक जेल अधीक्षक
*पद की और विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन निचे के लिंक बॉक्स से डाउनलोड कर सकते हैं.
पद की संख्या | No. of Posts
इसके कुल पद की संख्या है 2446 जिसे विस्तार से निचे के बॉक्स में बताया गया है.
महत्वपूर्ण तिथि | Important Dates
आवेदन की आरम्भ तिथि है – 22 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तिथि है – 25 सितंबर 2019
नौकरी का स्थान | Job Location
नौकरी का स्थान Bihar होगा.
आवेदन शुल्क | Application Fees
जनरल/ओबीसी के लिए – 700/-
एससी /एसटी – 400/-
*इसके लिए आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा.
आयु सीमा | Age Limit
सभी पद के लिए 20 से 37 वर्ष तक [1 जनवरी 2019 तक]
*आयु में छुट और विस्तृत जानकारी के लिए निचे के लिंक बॉक्स से इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जरुर पढ़ लें.
शैक्षणिक योग्यता | Educational Qualifications
मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक डिग्री या समकक्ष
Physical Standard: (1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों लिए – न्यूनतम ऊँचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
3) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए।
सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों लिएबिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए- 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा)
Physical Fitness Test
दौड़
· पुरूषों के लिए एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा – 6 मिनट 30 सेकेण्ड
· महिलाओं के लिए एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा 6 मिनट
उँची कूद
· पुरूषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
· महिलाओं के लिएन्यूनतम 3 (तीन) फीट (3)
लम्बी कूद
· पुरूषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
· महिलाओं के लिए न्यूनतम 9 (नौ) फीट (4)
गोला फेंक
· पुरूषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा।
· महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
How to Apply For Bihar Police Daroga SI 2019
इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको निचे प्रोवाइड कराया गया है.